10 से 10 तक : चारधाम यात्रियों को बड़ी राहत, उत्तराखंड सरकार ने खत्म की यह अनिवार्यता

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्टिंग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य नहीं है। पूर्व की भांति पंजीकरण अनिवार्य है। जांच को लेकर यात्रियों में संशय बना हुआ था जो अब दूर हो गया है।

चारधाम यात्रियों को कोरोना टेस्टिंग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य नहीं
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्टिंग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य नहीं है। पूर्व की भांति पंजीकरण अनिवार्य है। जांच को लेकर यात्रियों में संशय बना हुआ था जो अब दूर हो गया है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड़ से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है।

Leave a comment