जाहिर गैंग का भंडाफोड़, मोबाइल टावरों से बेशकीमती उपकरण चोरी कर कबाड़ में बेचते थे
मेरठ के पुलिस प्रवक्ता ने बताया की थाना परतापुर और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल हुई है। बरामद उपकरणों में जियो/एयरटेल/वोडाफोन/इन्डस कम्पनी के मोबाइल टावरों से चुराए गए बहुमूल्य RRH, BTS, सिपरी जम्फर, बैट्ररी सैल एवं केबल आदि शामिल हैं। किसी भी इलाके में उपभोक्ताओं को बेहतर मोबाइल सिग्नल देने का काम जगह–जगह लगे मोबाइल टावर करते हैं। मेरठ पुलिस ने … Continue reading जाहिर गैंग का भंडाफोड़, मोबाइल टावरों से बेशकीमती उपकरण चोरी कर कबाड़ में बेचते थे

