36 करोड़ का गाउन पहनने के लिए किम कर्दाशियन ने 21 दिन में कैसे घटाया वजन, जानें

मुंबई। 2 मई 2022 को फैशन का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला 2022 आयोजित किया गया। इस इवेंट में कई सितारे एक से बढ़कर एक आउटफफिट में नजर आए। हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियन भी अपने बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के साथ पहुंची थीं। इस बार के इवेंट में किम के ग्लैमर के चर्चा कम और उनके वेट लॉस के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं।  

इस आइकोनिकलुक को किया रीक्रिएट 

इस इवेंट में किम ने मेरिलिन मन्रो आइकोनिकलुक लुक को रीक्रिएट किया था। सूत्रों के मुताबिक किम ने मेरिलिन के गाउन में फिट होने के लिए अपना वेट लॉस किया है। किम ने गाउन के साथ व्हाइट फर कोट पहना था। इसके अलावा उन्होंने 18k व्हाइट गोल्ड एंड डायमंड इयररिंग्स पहने थे।  

तीन हफ्तों में किया वजन कम

मेरिलिन के गाउन को पहनने के लिए किम ने महज 21 दिन में अपना 16 पाउंड वजन मतलब साढ़े 7 किलो कम किया है। किम का ये गाउन सबको मेरिलिन की याद दिलाता है। मेरिलिन ने 19 मई 1962 को मैड‍िसन स्क्वायर गार्डन में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (John F. Kennedy) के जन्मदिन पार्टी पर पहना था। हालांकि जॉन एफ कैनेडी के बर्थडे के 3 महीने बाद उनकी डेथ हो गई थी। 

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 

किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आउटफिट के साथ फोटो शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा-‘मैं मेरिलिन मन्रो के इस आइकोनिक ड्रेस को पहनकर बहुत ऑनर्ड फील कर रही हूं। इस स्टनिंग स्किनटाइट गाउन को कॉस्ट्यूमियर जीन लुइस ने 6000 क्रिस्टल्स से तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर है मतलब भारतीय करेंसी के हिसाब से  36.84 करोड़ रुपए है।

Leave a comment