IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की भाजपा ने झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है।
रांची। झारखण्ड की चर्चित और सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबियों के करीब 20 ठिकानों पर आज प्रवर्तन नदिशालय (ED) ने एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि ये ठिकाने झारखण्ड के अलावा, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में हैं जहाँ ED की टीमों ने कार्रवाई की है। कहा ये भी जा रहा है बड़ी मात्रा में कैश मिला है जिसे गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीने लगानी पड़ी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार IAS पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहाँ से अभी तक करीब 25 करोड़ रूपया कैश मिला है जिसकी जाँच की जा रही है। बता दें कि IAS पूजा सिंघल झारखण्ड सरकार में उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव हैं। कार्यवाही अभी जारी है ,पूजा सिंघल पर अनैतिक तरीके से धन अर्जित करने के आरोप लगते रहे हैं और ED छापामार कार्यवाही की है।धर IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की भाजपा ने झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। भाजपा संसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापे के बारे में कमेंट किया है।


