दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में MCD आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। वहां पर नगर निगम का बुलडोजर पहुंच गया है। कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है।
दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। आज शाहीन बाग इलाके में MCD का बुलडोजर पहुंचा है। अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है, जिसके विरोध में लोग सड़क पर बुलडोजर के आगे बैठ गए। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें हटाया। विरोध कर रहीं महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस की मदद के लिए CRPF के 100 जवान वहां भेजे गए हैं।अतिक्रमण हटाने के बाद मलबा उठाने के लिए भी कुछ गाड़ियां लाई गई हैं। कार्रवाई पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी में की जाएगी। बताया जा रहा है कि मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शाहीन बाग में इस कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।बता दें कि इससे पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स नहीं मिल पाई थी, जिस वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को 8 मई तक के लिए टाल दिया गया था।


