Tata Power Stock: तिमाही नतीजों के बाद CLSA ने इस शेयर में बिकवाली की सलाह दी है तो वहीं शेयरखान ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Power Stock: शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है और ऐसे में यहां लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश कर रही है. ऐसे में टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी टाटा पावर ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए, जिसके बाद ब्रोकरेज कंपनियों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. CLSA ने इस शेयर में बिकवाली की सलाह दी है तो वहीं शेयरखान ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप किसी दमदार शेयर में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
Tata Power पर ब्रोकरेज ने दी ये राय
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने टाटा पावर के शेयर पर बिकवाली की राय को बरकरार रखा है और यहां टारगेट प्राइस 212 रुपए दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कोयले से फिर निराशा मिली है. वहीं चौथी तिमाही के नतीजे भी कमजोर रहे. 24x FY24CL EPS पर ये शेयर महंगा है. टाटा ग्रुप के इस पावर शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज कंपनी ने यहां निवेशकों को 315 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि टाटा पावर ने हमारे अनुमान के मुताबिक मुनाफा पेश किया. टाटा पावर को रिन्यूबल एनर्जी सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं कोल माइनिंग बिजनेस ने निराश किया है.
कैसे रहे Tata Power के नतीजे
बता दें कि टाटा पावर के तिमाही नतीजे अनुमान से अच्छे रहे. कंपनी का रेवेन्यू 11,960 करोड़ रुपए और यहां 15.4% की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा EBITDA 1868.6 करोड़ रुपए रहा और यहां 20.1% की तेजी दर्ज की गई. वहीं मार्जिन – 15.6% दर्ज हुआ और मुनाफा 632.4 करोड़ रुपए रहा और यहां 31.4% की तेजी देखने को मिली.


