बार-बार हलाला इस्लाम पर सवाल

हलाला का उपयोग किस तरह हैवानियत की हद तक होने लगा है, पता चलता है रायबरेली की रजिया की व्यथा से।

तंग आ चुकी हूं मैं तलाक और हलाला से। मुझे तीन बार मेरे शौहर आरिफ ने तलाक दिया और दो बार देवर जाहिद ने। दो बार जाहिद ने हलाला किया। अब ससुराल वालों का कहना है कि बहनोई बुधई के साथ हलाला करो, तब आरिफ से निकाह होगा। तभी ससुराल में रहने दिया जाएगा। अब मैं इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं।’

अपनी व्यथा बताते-बताते फफक उठी उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रजिया बानो। बार-बार तलाक और बार-बार हलाला के कारण रजिया बानो की जिन्दगी नारकीय होती चली गई। रजिया को उसके पति मोहम्मद आरिफ ने तीन बार तलाक दिया। पहले दो बार देवर ने उसका हलाला किया और फिर तलाक दिया। आरिफ द्वारा तीसरी बार तलाक दिए जाने पर इस बार बहनोई बुधई के साथ हलाला कराने का दबाव बनाया गया तो यह महिला मायके लौट आई और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से अभियुक्तों की गिरफ्तारी मांग की है।रजिया अपनी पीड़ा बताती है, ‘मेरे दो बच्चे हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई चौपट हो चुकी है। ससुराल वालों का रवैया ठीक नहीं है। वे लोग शुरू से ही दहेज की मांग कर रहे हैं।’रजिया ने बताया कि ‘ससुराल वाले मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। इन सब लोगों ने मिलकर मुझे परेशान किया है। इसलिए मैंने थाने जाकर 3 अप्रैल को पति आरिफ, सास नसरीन, देवर बबलू, देवरानी बुद्धन, देवर जाहिद, जीजा बुधई एवं अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद मैंने पुलिस अधिकारी से भी इस संबंध में मिलकर मांग की है कि मुकदमे में तुरंत कार्रवाई की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।’

दहेज के लिए प्रताड़ना
पीड़िता रजिया बानो का निकाह वर्ष 2015 में मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था। रजिया का आरोप है कि निकाह के बाद ससुरालियों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दहेज की मांग को लेकर जब विवाद काफी बढ़ गया तब उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। उस समय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने का प्रयास किया। इस बीच ससुराल वालों ने उस पर हलाला के लिए दबाव बनाया और 21 अक्टूबर, 2016 को उसका निकाह देवर जाहिद से कराने के बाद हलाला कराया गया। हलाला होने के बाद देवर जाहिद ने उसे तलाक दे दिया। उसके बाद 23 मार्च 2017 को दोबारा उसका निकाह आरिफ से हुआ।कुछ समय बाद फिर विवाद हुआ। आरिफ ने फिर से तलाक दे दिया और पीड़िता को घर से निकाल दिया। कुछ समय बीतने के बाद दोनों तरफ के लोगों ने बातचीत करके समझौता कराया। पीड़िता का दुबारा निकाह उसके देवर जाहिद से कराया गया। जाहिद ने हलाला के बाद फिर से तलाक दे दिया। तीसरी बार 2021 में पीड़िता का आरिफ से निकाह हुआ। इसके बाद तब हद हो गई जब आरिफ ने 2022 के मार्च माह में तीसरी बार रजिया को तलाक दे दिया। इसके बाद उसपर दबाव बनाया गया कि आरिफ के बहनोई बुधई के साथ हलाला कराए, फिर उसके बाद आरिफ से निकाह कराया जाएगा।ससुराल से कुल पांच तलाक और दो बार हलाला अपनी झोली में लेकर रजिया बानो अब मायके में है। वह पुलिस से न्याय की मांग कर रही है। पुलिस की कार्रवाई तो चल रही है मगर रजिÞया की जिन्दगी नरक बन चुकी है। अब वह हलाला और निकाह नहीं, अपने ससुरालियों को जेल जाते हुए देखना चाहती है। मगर उसके चेहरे पर चिंता की लकीरें भी हैं। उसके दो बेटे हैं। उनका पालन-पोषण कैसे होगा? इस सवाल का जवाब उसके पास नहीं है।

पुलिस कर रही कार्रवाई
रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज है और विवेचना की प्रगति की समीक्षा की जा रही हैं। क्षेत्राधिकारी वन्दना सिंह के अनुसार, ‘जैसे ही यह प्रकरण मेरी जानकारी में आया था, थाना मिल एरिया में एफआईआर दर्ज कराई गई। पीड़िता ने अपनी समस्या मुझे बताई है। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया चल रही है। साक्ष्य मिलने पर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

Leave a comment