भोपाल के कमला नगर थाने के LOCKUP में युवक ने लगाई फांसी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के लॉकअप में एक युवक न फांसी लगा ली, युवक को थाने की पुलिस अलसुबह ही पकड़कर लाई थी, बताया जा रहा है कि युवक की भाभी ने उसके खिलाफ आरोप लगाए थे जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। युवक ने लॉकअप में रखे कंबल से फांसी लगाई।मृतक गोलू उर्फ छोटू सारथी को थाने में जैसे ही पुलिस कर्मियों ने फांसी पर लटके देखा तो हड़कंप मच गया उसे फांसी से नीचे उतारा लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था, जानकारी के मुताबिक युवक को उसकी भाभी द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घटना शनिवार तड़के तकरीबन साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। पता चला है कि उसने लाकअप में बिछाने के लिए मिले कंबल को फाड़कर रस्‍सी की तरह इस्‍तेमाल करते हुए खुद को लटका लिया। मृतक गोलू उर्फ़ छोटू सारथी कमला नगर क्षेत्र के सबरी नगर का रहने वाला था। उसकी मौत से परिजन भी सदमे में है।

Leave a comment