गैंगस्टर यशपाल तोमर को रिमांड में लेने की तैयारी, 185 फर्जी मुकदमे दर्ज करवा लोगों को प्रताड़ित करने की भी जांच शुरू

पश्चिम यूपी में सपा, बसपा सरकार में पुलिस के साथ मिलीभगत कर लोगों पर फर्जी मुकदमे दायर करवाने वाले गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ मेरठ पुलिस ने जांच और गहरी की है।

पश्चिम यूपी में सपा, बसपा सरकार में पुलिस के साथ मिलीभगत कर लोगों पर फर्जी मुकदमे दायर करवाने वाले गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ मेरठ पुलिस ने जांच और गहरी की है। एसएसपी के अनुसार यशपल तोमर को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। भू-माफिया यशपाल तोमर की बागपत, मेरठ, दादरी और हरिद्वार जिले में करीब एक हजार करोड़ की भूमि, भवन को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। गैंगस्टर तोमर इस समय जेल में बंद है।एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि यशपाल के खिलाफ जांच को गहनता से किया जा रहा है। इसके लिए एएसपी विवेक यादव के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाई गई है। शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि 185 मुकदमे ऐसे हैं, जो यशपाल तोमर ने लोगों को डराने धमकाने और अन्य कारणों से तंग कर पैसा ऐंठने, जमीन कब्जाने की नीयत से दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम इस मामले में पक्षकारों को नोटिस देकर सत्यता जानने की कोशिश और उनका निस्तारण करने की दिशा में काम कर रही है। एसएसपी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है इन मामलों में पुलिस के कुछ कर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं, हम इसकी भी जांच विभागीय स्तर पर कर रहे हैं।एसएसपी ने बताया यशपाल तोमर को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस, अदालत में अर्जी देने जा रही है, ताकि यशपाल से पूछताछ की जा सके। पुलिस एसएसपी के अनुसार यशपाल तोमर की दिल्ली के दादरी में भी सम्पत्तियों का पता लगा है, हम उसे भी कुर्क करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a comment