ग्वालियर : बाजार में युवती को गोलियों से भूना, कुछ दिन बाद होने वाली थी शादी

ग्वालियर।ग्वालियर में मुरार के सबसे व्यस्ततम बाजार में नकाबपोश बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की सगाई हो चुकी थी और जल्द ही शादी होने वाली थी। युवती अपनी छोटी बहन के साथ घर लौट रही थी इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया। घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बदमाशों ने घात लगाकर किया हमला

वारदात सोमवार रात में करीब 9 बजे की है। साक्षी गुप्ता अपनी छोटी बहन के साथ घर के पास ही सड़क से लौट रही थी। सड़क पर पहले ही घात लगाए दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक युवती पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सीधे उसके सिर में गोलियां मारी। खून से लथपथ होकर युवती गिर पड़ी, उसकी छोटी बहन मदद के लिए चिल्लाई। गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

पुलिस को पहली नजर में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला लग रहा है। युवती की सगाई हो चुकी थी और बहुत जल्द शादी होने वाली थी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a comment