नीमच में हनुमान और दरगाह के नाम पर विवाद, पत्थरबाजी हुई, भारी पुलिस बल तैनात

नीमच मध्यप्रदेश के नीमच जिले में दरगाह के पास हनुमान की मूर्ति स्थापित (प्राणप्रतिष्ठा) करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। विवाद की उग्रता इसी से आंकी जा सकती है कि कुछ ही क्षणों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी के साथ आगजनी भी हुई। उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर-एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर हैं। हाल-फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है।

ये है पूरा मामला

ये घटना नीमच शहर की पुरानी कचहरी के पास वाले इलाके की है। 17 मई को रात के करीब 9 बजे के आसपास विवाद की शुरुआत हुई। विवाद भगवान हनुमान की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर हुआ। मूर्ति की स्थापना जहां की जा रही है, वहां से महज कुछ ही दूरी पर एक दरगाह है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये जमीन दरगाह की है। वहीं, हिन्दू पक्ष इस जमीन को अपना बता रहा है।

विवाद वाले स्थान पर कुछ लोग एकत्रित हो गए। एकत्रित लोग भगवान की आरती करने पहुंचे थे। इस बीच जब यह सूचना आई कि आरती करने लोग एकत्रित हुए है तो मस्जिद में भी काफी लोग एकत्रित हो गए। इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी पहुंची। इसी दौरान अचानक से पथराव हो गया। पथराव में कुछ लोगों को चोटें आईं हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जिला प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण पाया

विवाद की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थितियों को संभाला। पत्थरबाजी की घटना जैसे ही शुरू हुई, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने आसूं गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। दोनों पक्षों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने डंडे चलाए। स्थिति को जानने के लिए मौके पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल (Collector Mayank Agarwal) और एसपी सूरज वर्मा (SP Suraj Verma) पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

Leave a comment