मुंबई। ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन भी 75वां कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या के अभी तक दो लुक सामने आ चुके हैं। कुछ फैंस को उनके लुक पसंद आ रहे है। जबकि कुछ लोगों को उनके ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे है। यही नहीं फैंस उनके मेकअप से भी निराश हो रहे है। लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या के मेकअप में कुछ तो ऐसा है ,जो उन्हें बूढ़ा दिखा रहा है। हालांकि अब ऐश्वर्या का एक और लुक सामने आया है।75वां कान फिल्म फेस्टिवल में 18 मई को स्पेशल पार्टी आयोजित की गई। ये पार्टी लॉरियल की 25वीं एनिवर्सरी की थी। बता दें ऐश्वर्या लॉरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर हैं। इस खास मौके पर उन्होंने शिमरी बॉडी हगिंग डबल शेडेड गाउन पहना था। इसके साथ उन्होंने पिंक साटिन का कैप कैरी किया है।
मेकओवर का वीडियो वायरल
शिमरी बॉडी हगिंग डबल शेडेड गाउन के साथ ऐश्वर्या ने अपने मेकअप को ग्लैम और ग्लोइंग रखा। हालांकि उनके मेकओवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ऐश्वर्या लिक्विड लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को फाइनल टच दे रही है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने आईलाइनर, मस्कारा, डीप ब्लशर और पिंक न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है।
बेटी और पति संग आई नजर
इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी आए है। इसकी एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें आराध्या, ऐश्वर्या का हाथ पकड़े दिख रही है। आराध्या ने रेड फ्रॉक पहनी है जबकि अभिषेक ब्लैक सूट में नजर आ रहे है।
यहां हो रहा ईवेंट
75वें कान फिल्म इवेंट, फ्रांस में आयोजित किया जाएगा। ये ईवेंट 28 मई 2022 तक चलेगा।


