महंगाई की मार: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, जानें नए रेट

नई दिल्ली। देश में ईंधन के दाम कुछ ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। गुरुवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपए महंगा हो गया है।

दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कोलकाता में एलपीजी के दाम 1029 रुपए और चेन्नई में 1018.5 रुपए तक आ गए हैं, जिससे खाना पकाना और भी महंगा हो गया है।

7 मई को भी बढ़े थे दाम

देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था। उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये महंगे हो चुके हैं।

देश के प्रमुख शहरों में गैससिलेंडर के दाम 

दिल्ली-1003 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता-1029 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई-1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई- 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर

कमर्शियल सिलेंडर कितना हुआ महंगा

दिल्ली- 2354 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता-2454 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई-2306 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई- 2507 रुपये प्रति सिलेंडर

Leave a comment