ग्वालियर।ग्वालियर में एक स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ युवक बीच बाजार में सड़क पर स्टूडेंट के साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने स्टूडेंट को लात-घूंसे और बेल्ट से जमकर पीटा। इसके बाद वे बाइक पर बैठकर चले गए। घटना के दौरान आस-पास के लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने भी स्टूडेंट को बचाने की कोशिश नहीं की।
हजीरा के आसपास का बताया जा रहा है वीडियो
स्टूडेंट के साथ मारपीट का वीडियो हजीरा इलाके के आसपास का बताया जा रहा है। स्टूडेंट को उसकी ही उम्र के युवकों ने सड़क पर पटककर लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा। इसके बाद युवक बाइक पर बैठकर भाग गए। वीडियो में दिख रहा है कि घटना के वक्त सड़क पर काफी आवाजाही थी लेकिन लोगों ने मारपीट करने वाले युवकों नहीं रोका।
जांच में जुटी पुलिस
स्टूडेंट के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि ये वीडियो हरीजा के चौहान क्रेन के पास का है। आरोपियों और पीड़ित की तलाश की जा रही है।


