मध्य प्रदेश: इन ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी कोच, कम होगा किराया, इनका समय बदला, ये ट्रेनें रद्द

भोपाल-रीवा रेवांचल, हमसफर, जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम, जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस में एसी-3 इकोनॉमी कोच दिसंबर अंत तक लगेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर के अंत तक रेवांचल, हमसफर, भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस सहित जोन की 11 ट्रेनों में एसी-3 इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे, जिससे बर्थ बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। वही किराए में 10 से 15 फीसदी की कमी आएगी।मिली जानकारी के अनुसार, रेल मंत्रालय ने रेल मंडलों को 50 एसी-3 श्रेणी के इकोनॉमी कोच (84 बर्थ) दिए है। अगस्त तक इकोनॉमी क्लास के 50 कोच तैयार होने के बाद रेल मंडलों को अलॉट कर दिया जाएगा। भोपाल-जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस (19711/19712) में 11 व 20-21 सितंबर से स्लीपर श्रेणी की जगह ये कोच लगाए जाएंगे। वर्तमान में एसी-3 श्रेणी में भोपाल-जयपुर का किराया 1090 रुपए है, नए कोच लगने से यह 10 फीसदी कम होगा यानि 110 रुपए कम होंगे और किराया 980 हो जाएगा।वहीं एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में 1 कोच जून के पहले सप्ताह से लगेगा। वही भोपाल-रीवा रेवांचल, हमसफर, जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम, जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस में एसी-3 इकोनॉमी कोच दिसंबर अंत तक लगेंगे। हालांकि कोच बदलने से इनमें लिनेन-कंबल नहीं मिलेगा, जिससे किराए में कमी आएगी।वही शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों में सामान्य रेल टिकट सेवा बहाल हो गई है। जून के अंत तक सभी 300 ट्रेनों में ये टिकट मिलने लगेंगे।29 जून तक सभी ट्रेनों में सामान्य टिकट पुरानी व्यवस्था के तहत मिलने शुरू हो जाएंगे।

शनिवाररविवार को ये ट्रेनें रद्द

  • 21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस।
  • 22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
  • 22 मई को सांतरागाछी से चलने वाली सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद रहेगी ।
    21 मई को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी ।
  • 22 मई शालीमार से चलने वाली शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद रहेगी ।

ये देर से चलेगी, इसका रूट बदला

  1.  22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ामुंबई मेल 2 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  2. 21 मई को साईंनगर शिरडी से चलने वाली साईंनगर शिरडीहावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
  3.  21 मई को पुणे से चलने वाली पुणेहावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
  4. 21 मई को कामाख्या से चलने वाली कामाख्याकुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुर होकर रवाना होगी।

इन ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकिट

  • 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्स।
  • 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स।
  • 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस।
  • 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस, 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्स।
  • 12197 भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स।
  • 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स।
  • 13026 भोपाल-हावड़ा एक्स।
  • 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 19324 भोपाल-डाक्टर आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 19323 डा आंबेडकर नगर-भोपाल एक्स।
  • 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, 19339 दाहोद-भोपाल एक्स।
  • 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, 19711 जयपुर-भोपाल एक्स।
  • 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 22164 खजुराहो-भोपाल महामना सुपरफास्ट एक्स।
  • 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस।
  • 12183 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस
  • 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ।

Leave a comment