मां की मौत पर भाई नहीं आया तो नाराज बुआ ने 10 साल के भतीजे पर किए चाकू से 20 वार

भोपाल। भोपाल में मां की मौत से दुखी बुआ ने 10 साल के भतीजे पर चाकू के 20 वार किए। इसके बाद खुद के हाथ की नस काट ली। दोनों को गंभीर हालत में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी बुआ ने मां के निधन की खबर अपने भाई को दी थी। भाई उस समय झांसी में था, वह वक्त पर नहीं पहुंचा। तो गुस्से में बहन ने उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने बुआ पर केस दर्ज कर लिया है।  

यह है पूरा मामला

रौनक अली अपनी पत्नी शाइना अली के साथ झांसी में रहते हैं। रौनक प्रॉपर्टी बॉकर का काम करता है। उनका 10 साल का बेटा है, जिसका नाम अहान अली है। बेटी आइदा अली हनुमानगंज इलाके में किराए के मकान में दादी अनीसा बेगम के साथ रहती थी। अनीसा के साथ ही उनकी दो बेटियां आसमां अली और सानिया रहती हैं। 21 मई को तड़के अनीसा बेगम की मौत हो गई। आसमां ने मां के इंतकाल की सूचना भाई रौनक को दी। रौनक ने उसे तवज्जो नहीं दी। ये बात उसे नागवार गुजारी। भाई से बात करने के बाद आसमां किचन से चाकू ले आई। इसके बाद भतीजे पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने आसमां से उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस मामले की जांच कर रही 

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि अजान के समय रौनक की पत्नी शाइना सास को देखकर बद्दुआ देती थी कि जाने कब बुढ़िया से पीछा छूटेगा। कब मरेगी..। सास और बहू में होता था अक्सर विवाद। आरोपी बुआ भाभी की इस बात से काफी नाराज थी। जानकारी के अनुसार ननद-भाभी में भी पहले विवाद हुआ था।

Leave a comment