राखी की लव लाइफ में आया नया ट्विस्ट, बॉयफ्रेंड की EX-GIRLFRIEND ने ली एंट्री

मुंबई राखी सावंत को अभी अपने सपनों का राजा मिला ही था। इससे पहले की वो आगे के सपने देख पाती, उससे पहले ही उनकी लव लाइफ में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल राखी और उनके बॉयफ्रेंडआदिल खान की लव में एक्स गर्लफ्रेंड ने एंट्री ली है। आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड ने दावा किया है कि वे लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपनी लव लाइफ में यूं बॉयफ्रेंड की एक्स की एंट्री से राखी शॉक्ड है। 

इतने साल से कर रहे डेट 

सूत्रों के मुताबिक रोशिना डेलावरी नाम की लड़की ने राखी को फोन करने इस बात का खुलासा किया है कि जिस आदिल को वो डेट कर रही हैं, वो असल में उनके बॉयफ्रेंड हैं। उनका कहना है कि वे एक-दूसरे को करीब 4 साल से डेट कर रहे है। इसके अलावा रोशिना ने राखी को आदिल से दूर रहने की भी हिदायत दी। 

आदिल ने सफाई में ये कहा

सूत्रों के मुताबिक राखी और आदिल की जिंदगी में रोशिना के आने के बाद आदिल ने बताया कि वे उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं और वो अब उनके साथ रिश्ते में नहीं हैं। 

रोशिनाआदिल की फोटो वायरल 

रोशिना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके और आदिल खान की कुछ फोटो मौजूद हैं। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।  

राखी ने खुद दी थी नए पार्टनर की जानकारी

दरअसल राखी ने अपने नए बॉयफ्रेंड की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर कर राखी ने इस बात का अनाउंसमेंट कर दिया था कि अब वे सिंगल नही हैं और आदिल के साथ रिलेशनशनिप में हैं।  

BF ने राखी को गिफ्ट दी BMW कार

राखी ने बताया था कि आदिल उनसे बहुत प्यार करते हैं। अपनी नई गाड़ी के बारे में बात करते हुए राखी ने बताया कि  इतनी महंगी लग्जरी कार उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि आदिल ने ही दी है। 

आदिल ने राखी को निकाला था डिप्रेशन से बाहर 

राखी ने बताया था कि जब डिप्रेशन में थी तब आदिल ही वो था, जिसने मेरा साथ दिया और मुझे कुछ गलत काम करने से रोका। आदिल और उनकी बहन ने मेरा मूड फ्रेश करने के लिए मुझे BMW कार गिफ्ट की क्योंकि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि मैं छोटी कार में घूमा करूं। 

Leave a comment