Paytm में अब बनेगा पैसा? रिकॉर्ड हाई से 71% डिस्‍काउंट पर स्‍टॉक; Q4 के बाद ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव, चेक करें टारगेट

Paytm stock performance: Q4FY22 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस गोलडमैन सैक्‍स और ICICI सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए चौथी तिमाही मजबूत रही है.

Paytm stock performance: डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी One97 कम्‍युनिकेशंस (Paytm ब्रांड ऑपरेट करने वाली कंपनी) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी का घाटा बढ़ा है लेकिन रेवेन्‍यू में 89 फीसदी का तगड़ा उछाल है. Paytm के स्‍टॉक अपने लिस्टिंग के बाद से लगातार गिरावट में है. 52 हफ्ते के हाई से यह स्‍टॉक करीब 71 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. Q4FY22 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस गोल्‍डमैन सैक्‍स और ICICI सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए चौथी तिमाही मजबूत रही है. पेमेंट्स वर्टिकल का मोनेटाइजेशन बेहतर हुआ है.

Paytm: क्या अब बनेगा पैसा

Q4 अर्निंग्‍स के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्‍डमेन सैक्‍स  ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1060 रुपये से बढ़ाकर 1070 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी के लिए दमदार रही है. पेमेंट्स वर्टिकल का मोनेटाइजेशन बेहतर हुआ है. फाइनेंशियल सर्विसेज और क्‍लाउड बिजनेस का ग्रोथ मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. कंपनी ने सितंबर 2023 तक एडजस्‍टेड EBITDA ब्रेक-इवेन पर आने के गाइडेंस को बरकरार रखा है. पेटीएम के स्‍टॉक के लिए यह बड़ा फैक्‍टर साबित होगा. घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज ने पेटीएम के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1285 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सालाना आधार पर कंपनी का घाटा बढ़ा लेकिन तीसरी तिमाही के मुकाबले कम हुआ है. कंपनी के ‘बाय नाउ पे लेटर’ के के दम पर लेंडिंग प्रोडक्‍ट्स और लेंडिंग बिजनेस की ग्रोथ बेहतर हुई है. 
हालांकि, मैक्‍वायरी (Macquarie) ने पेटीएम पर ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही स्‍टॉक पर टारगेट 450 रुपये प्रति शेयर रखा है.

Paytm: ऑल टाइम हाई से 71% डिस्काउंट पर स्टॉक  

लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को पेटीएम के स्‍टॉक्‍स (Paytm Stocks) में निराशा मिली है. कंपनी के स्‍टॉक ने 20 मई को को 575 रुपये पर रहा. इस तरह शेयर अपने 1955 रुपये के ऑल टाइम हाई से करीब 71 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है.  

कैसे रहे Paytm के Q4 नतीजे

Paytm की पेरेंट कंपनी One97 कम्‍युनिकेशंस को मार्च 2022 तिमाही में घाटा बढ़कर 762.5 करोड़ रुपये (YOY) हो गया. हालांकि इस घाटे के बावजूद कंपनी ने दावा किया है कि उसका कारोबार सही रास्ते पर है और EBITDA के मामले में वो सितंबर 2023 के तिमाही नतीजे आने तक ब्रेक-इवेन की हालत में आ जाएगी. कंपनी का चौथी तिमाही में ऑपरेशन्स से रेवेन्‍यू 1541 करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 89 फीसदी ज्‍यादा है.कंपनी के मुताबिक, चौथी तिमाही में उसका EBITDA लॉस (ESOP की लागत से पहले) 368 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 52 करोड़ रुपये ज्यादा है. 2021-22 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का EBITDA लॉस (ESOP की लागत को छोड़कर) 1,518 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 के 1,655 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 8 फीसदी कम है.

Leave a comment