मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए अच्छी खबर है। शो में अब दयाबेन की वापसी हो रही है। दयाबेन की वापसी की खबर खुद शो के प्रोड्यूसर ने दी है। ये खबर सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे है। बता दें सीरियल तारक मेहता में कुछ दिनों से शैलेष लोढ़ा और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की खबरों से फैंस को झटका लगा था। ये खबरें सुनकर दर्शक दुखी हो रहे थे। लेकिन दयाबेन के शो में वापस आने पर एक बार फिर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई है।
दयाबेन की एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली है। इस बात का खुलासा खुद शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया कि शो में हमने अभी तक भी दयाबेन के रोल को खत्म नहीं किया है। कुछ टाइम से हम बुरे दौर से गुजर रहे हैं। कोरोना काल का समय हमारे लिए बहुत बुरा था। हालांकि अब समय के साथ चीजें ठीक हो रही हैं।
जल्द दर्शकों को करेंगी एंटरटेंन
आगे असित ने बताया कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि 2022 में दयाबेन की शो में वापसी होने वाली है। तारक मेहता में एक बार फिर से दयाबेन और जेठालाल मिलकर लोगों को एंटरटेंन करेंगे। मुझे ये बात नहीं पता कि दिशा वकानी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करेंगी या नहीं लेकिन हमारा अब भी दिशा वकानी के साथ अच्छा रिश्ता है।
2017 में छुट्टी पर गईं थीं दयाबेन
असित ने बताया कि दिशा वकानी उनके परिवार का हिस्सा हैं। वे शादीशुदा है और इन दिनों वे अपने बच्चे के साथ टाइम स्पैंड कर रही है। हमे पता है कि दर्शक दिशा वकानी को बहुत याद करते है। में जेठालाल की वाइफ बनीं दिशा, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2017 में मैटरनिटी लीव पर गईं थीं।
तारक ने छोड़ा शो
कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जेठालाल’ के अजीज दोस्त तारक मेहता यानी शैलेष लोढ़ा अब शो में नजर नहीं आएंगे। इसके साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि सैलेश जल्द ही किसी नए शो में दिखाई देंगे। इसी वजह से उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का मन बना लिया है। इसके साथ मुनमुन दत्ता के भी शो छोड़ने की खबरें आई थी।


