लोकमतसत्याग्रह/मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमारइम दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराजको लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले अक्षय-मानुषी वाराणसी पहुंचे। वहां उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन करके गंगा आरती में शामिल हुए। दोनों ने अपने सोशल मीडिया(social media) अकाउंट पर काशी विश्वनाथ के दर्शन की कुछ फोटो शेयर की है।
यात्रा की फोटो की शेयर
अक्षय-मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(instagram) पर कुछ फोटो शेयर की है। उनकी इन फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुढा रहे हैं। फोटो शेयर कर अक्षय ने कैप्शन (caption) में लिखा- सम्राट पृथ्वीराज की टीम आज आ पहुंची है। भगवान विश्वनाथ जी की नगरी, वाराणसी में। जबकि मानुषी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव। बता दें अक्षय-मानुषी के साथ फिल्म के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी(Chandraprakash Dwivedi) भी शामिल थे।
फिल्म के टाइटल में बदलाव
पृथ्वीराज की टीम ने फिल्म का टाइटल (title) चेंज कर दिया गया है। टीम ने 27 मई को ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म का टाइटल अब चेंज कर ‘पृथ्वीराज’ से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया है।
ये आएंगे नजर
फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय के साथ सोनू सूद (Sonu Sood), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे। सोनू, पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कन्ह के किरदार में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई है।
थिएटर्स में इस दिन देखे फिल्म
फिल्म 3 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।


