खिलाड़ी दीपक चाहर शादी के बंधन में बंधे, गर्लफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे

लोकमतसत्याग्रह/मुंबईइंडियन क्रिकेट टीमके तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाजके साथ शादी के बंधन में बंध गए है। शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी लोग शामिल थे।  शादी की रस्में आगराके होटल जेपी पैलेस में हो रही हैं। संगीत सेरेमनी में ये कपल ‘अकेला है मिस्टर खिलाड़ी मिस खिलाड़ी चाहिए’ गाने पर डांस करते नजर आया। इसके बाद  दीपक धूमधाम के साथ बारात लेकर पहुंचे। वहां पर उनका ग्रांट वेलकम किया गया। दोनों की शादी के कुछ फोटो- वीडियो सोशल मीडियापर तेजी से वायरलहो रहे है। दोनों की फोटो-वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे है।

यहां किया था गर्लफ्रेंड को प्रपोज

दीपक और जया काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दीपक ने आईपीएल 2021 के दौरान 7 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेंड जया को शादी के लिए प्रपोजकिया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्सके एक मैच के बाद जया को प्रपोज किया था। हालांकि जया ने दीपक के प्रपोज को एक्सेप्ट कर लिया था। जिसके बाद दोनों अब शादी के बंधन में बंध गए है। अब दोनों की शादी की फोटो इंटरनेट पर छा गई है। 

इस दिन होगा रिसेप्शन

सूत्रों के मुताबिक दीपक और जया की रिसेप्शन पार्टी 3 जून को दिल्ली में होगी। पार्टी में लगभग 600 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसमें एमएस धोनी, सुरेश रैना, राहुल द्रविड़, विराट कोहलीऔर  रोहित शर्मा समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।

IPl-15 से आउट हुए दीपक

IPl-15  में मैच खेलने के दौरान दीपक को पीठ की चोट लग गई थी। इस वजह से वे IPL 15 से बाहर हो गए थे। बता दें दीपक ने 63 IPL मैचों में 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 मुकाबलों में 36 विकेट चटकाए हैं।

Leave a comment