‘हनुमान मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद’, कर्नाटक के श्रीरंगपटना में धारा 144 लागू, पुलिस बल तैनात

हिंदू संगठनों का कहना है कि मस्जिद को हनुमान मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। सर्वे कराने की मांग को लेकर डिप्टी कमिश्नर अश्वथी एस को ज्ञापन भी सौंपा है।

कर्नाटक के मांड्या जिले के श्रीरंगपटना कस्बे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, जो शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगी। विश्व हिन्दू परिषद ने आज ‘श्रीरंगपटना चलो’ का आह्वान किया था, जिसको देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इलाके में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। चार चेक पोस्ट लगाए गए हैं। एसपी एन यतीश की मौजूदगी में रूट मार्च भी निकाला गया। जानकारी के अनुसार वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की तरह मांड्या के श्रीरंगपटना स्थित जामिया मस्जिद को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि हनुमान मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। हिंदू संगठनों ने सर्वे कराने की मांग को लेकर डिप्टी कमिश्नर अश्वथी एस को ज्ञापन भी सौंपा है। साथ ही मामले में कोर्ट जाने की बात कही है। विश्व हिन्दू परिषद के आज  ‘श्रीरंगपटना चलो’ का आह्वान भी किया था। उन्होंने आज जामिया मस्जिद तक मार्च निकालने का आह्वान करते हुए कहा था कि वे मस्जिद में प्रवेश करेंगे और वहां पूजा करेंगे। ऐसे में इलाके में माहौल न बिगड़े, इसलिए पुलिस ने धारा 144 लागू की है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों के सदस्य श्रीरंगपटना शहर में किरंगुर जंक्शन पर इकट्ठा हुए हैं। जानकारी के अनुसार मस्जिद रोड को आज बंद कर दिया गया है। लोगों को मस्जिद में जाने की इजाजत भी नहीं है। शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगेगा। इसके अलावा श्रीरंगपटना की पांच किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम बनाई गई हैं। इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कस्बे और आसपास कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment