शिवपुरी: जिला पंचायत सदस्य के दावेदार की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की आशंका

लोकमतसत्याग्रह/शिवपुरी शिवपुरी के खनियाधाना क्षेत्र के बामोर कलां के रहवासी, पूर्व सैनिक और जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि पूर्व सैनिक जिला पंचायत सदस्य की उम्मीदवारी के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन पिछले 3 दिन से अपने घर से लापता थे।

जंगल में मिली अधजली लाश

परिवार वालों का कहना है कि वे एक जरूरी काम से भोपाल गए हुए थे भोपाल से लौटते ही भाई के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो एक अज्ञात लाश रिजोदि गांव के पास कांटा खौ के जंगल में मिली। शव की शिनाख्त मृतक के बेटे ने की।

परिजन ने लगाए हत्या के आरोप

हत्या के बाद लाश को जलाने की कोशिश की गई। इसके बाद एक बड़े पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दी गई। मृतक के परिजन ने चुनावी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment