ग्वालियर: नगर निगम कर्मचारी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी की माँ ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद की हत्या की गई है ।

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर।ग्वालियर नगर निगम में पदस्थ एक कर्मचारी की आज उसके घर में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की जांच कर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मृतक कर्मचारी की पहली पत्नी की माँ ने दामाद की हत्या की आशंका जताई है। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के मीरा नगर में रहने वाले कालीचरण का शव आज उसके घर में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस को मालूम चला कि कालीचरण नगर निगम में कर्मचारी था। उसने दो शादियाँ की थी। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी की माँ ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद की हत्या की गई है । उधर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कालीचरण की दूसरी पत्नी के भाई से कुछ दिन उसका झगड़ा हुआ था, उन लोगों ने बीच बचाव भी कराया था। पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले को जांच में ले लिया है।

Leave a comment