निश्चित ही इस आईपीएल के मीडिया राइट्स के बाद आईपीएल का मुकाबला यूरोपीय फुटबॉल लीग, मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी), नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) जैसी लीगों से होगा
नई दिल्ली:
आईपीएल के अगले पांच साल (2023-27) के लिए आज से मुंबई में शुरू हुए अगले पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों की लड़ाई में बाजार सहित तमाम प्रशंसकों की रुचि बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी है. जिस अंदाज में पहले दिन आज बोली लगी, उसे देखते हुए अगर बोर्ड को इन अधिकारों से 60,000 करोड़ रुपये भी मिल जाते हैं, तो हैरानी बात बिल्कुल भी नहीं होगी. इन अधिकारों के खत्म होने के बाद अगले दो महीने के भीतर बड़े क्रिकेट अधिकारों की बोली लगेगी. मसलन आईसीसी अपने अगले आठ साल के लिए मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर जारी करेगा, तो बीसीसीआई भी भारत में अगले चार साल के भीतर होने वाले मीडिया अधिकारों के लिए निविदाएं जारी करने जा रहा है.बहरहाल, चर्चा का विषय पूरे क्रिकेट जगत में आईपीएल के मीडिया अधिकार हो चले हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तानी की आंखें फटी हुई हैं, तो तमाम लोग टकटकी लगाए देख रहे हैं कि यह बोली सोमवार को कहां जाकर खत्म होगी. इसमें कोई दो राय नहीं कि आईपीएल के इन मीडिया राइट्स से आने वाली रकम विश्व क्रिकेट के लिए नए मानक स्थापित करेगी. कहा जा सकता है कि अब आईपील का मुकाबला दुनिया की बड़ी लीगों से हो चला है. और सवाल यह है कि आईपीएल बाकी लीगों से ज्यादा कमा पाएगा.निश्चित ही इस आईपीएल के मीडिया राइट्स के बाद आईपीएल का मुकाबला यूरोपीय फुटबॉल लीग, मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी), नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) जैसी लीगों से होगा. वैसे आईपीएल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में इंग्लिश प्रीमियर लीग को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है, लेकिन नए राइट्स के बाद अब देखने की बात होगी कि अब बात कहां जाकर ठहरती है. चलिए जान लीजिए दुनिया की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली दुनिया की सबसे 10 लीग और उनके प्रॉफिट के बारे में
दुनिाय की शीर्ष 10 लीग लाभ
1. नेशलन फुटबॉल लीग (एनएफएल) 13 बिलियन डॉलर
2. मेजर लीग बेसबॉल (एमलबी) 10 बिलियन डॉलर
3. नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन 7.4 बिलियन डॉलर
4. इंडियन प्रीमियर लीग (क्रिकेट) 6.3 बिलियन डॉलर
5. इंग्लिश प्रीमियर लीग 5.3 बिलियन डॉलर
6. नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) 4.43 बिलियन डॉलर
7. ऑस्ट्रेलियन रुल्स फुटबॉल 2.5 बिलियन डॉलर
8. ला लिगा (स्पेनिश फुटबॉल) 2.2 बिलियन डॉलर
9. सीरी ए (इटालियान फुटबॉल लीग) 1.9 बिलियन डॉलर
10 लीग 1 (फ्रांस/मोनाको फुटबॉल लीग) 1.5 बिलियन डॉलर


