लोकमतसत्याग्रह/इन्वेस्टमेंट टिप्स: अगर आप इस साल स्टॉक मार्केट के उथल-पुथल से परेशान हैं, तो आप इससे पार पाने के लिए एग्रेसिव म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्टमेंट के बारे में सोच सकते हैं. कई म्यूचुअल फंड एडवाइजर्स का मानना है कि एग्रेसिव हाइब्रिड फंड ऐसे इक्विटी इंवेस्टर्स के लिए सही ऑप्शन है जो काफी अधिक रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए संपत्ति बनाना चाहते हैं.
सबसे पहले आइए जानते हैं कि आखिर एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड होता क्या है?
एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में इक्विटी (स्टॉक मार्केट) और डेट में इंवेस्ट किया जाता है. सेबी के नियमों के अनुसार, इन स्कीम्स में 65-80 फीसदी का निवेश स्टॉक और 20-35 फीसदी का निवेश डेट में करना होता है. मिक्स्ड पोर्टफोलियों से उथल-पुथल से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलती है. जब इक्विटी मार्केट में काफी अधिक उतार-चढ़ाव होता है तो डेट वाले हिस्से से रिटर्न को बैलेंस करने में मदद मिलती है. इससे नए निवेशकों को बिना किसी चिंता के अपना इंवेस्टमेंट जारी रखने में मदद मिलती है.
आइए जानते हैं कि सबसे अच्छे एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम कौन–कौन से हैंः
1. एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
2. केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड
3. मिरे एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
4. आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड
अगर आप इनमें से किसी स्कीम में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आप इस बात को लेकर इंटरेस्टेड होंगे कि हमने किस प्रकार इन स्कीम्स को चुना है. हमारी काम करने के तरीके पर एक बार गौर करिएः
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए इन पैरामीटर्स पर गौर कियाः
1. Mean Rolling Returns
2. पिछले तीन साल की निरंतरता
3. डाउनसाइड रिस्क
4. परफॉर्मेंस
5. एसेट का आकार


