लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर। ग्वालियर जिले में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायतों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं जबकि नगर निगम और नगर पंचायतों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया चल रही है साथ ही मतदान और मतगणना के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण का काम भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में साफ कर दिया गया है कि चुनाव ड्यूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना के टीके का सिर्फ पहला और दूसरा ही नहीं बल्कि पी- कॉशन डोज लगवाना अनिवार्य है।
बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार
इस आदेश के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि इसके लिए टीकाकरण के विशेष केंद्र भी बनाये गए हैं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही ड्यूटी वालों से कहा जा रहा है कि वे सभी टीकाकरण सर्टिफ़िकेट साथ में रखें इसके बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी तीसरा डोज लगवाने पहुंच रहे हैं।डॉ गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 701 लोगों को प्री कॉशन डोज लगाये गया । इनमे से ज्यादा चुनाव से जुड़े लोग ही थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सभी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना से बचाव के टीके लगाये जाएंगे।


