भोपाल:BJP के मेयर मद के कैंडिडेट घोषित; भोपाल से मालती, जबलपुर से डॉ. जामदार

लोकमतसत्याग्रह/भोपाल। कई दौर की मैराथन बैठकों और सीएम शिवराज सिंह चौहान की दिल्ली दौड़ के बाद आखिरकार बीजेपी ने अपने मेयर पद के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। लेकिन पार्टी इंदौर, ग्वालियर और रतलाम में फंसा पेंच नहीं सुलझा पाई। 13 नगर निगम उम्मीदवारों में भोपाल से मालती राय और जबलपुर से डॉ. जितेंद्र जामदार को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने अपनी गाइडलाइन का पालन करते हुए किसी भी विधायक को टिकट नहीं दिया है। इन 13 उम्मीदवारों में 7 महिलाओं को टिकट दिया गया है। 

ये हैं मेयर पद के उम्मीदवार 

1. भोपाल– OBC (महिला)बीजेपी– मालती राय कांग्रेस विभा पटेल   2. इंदौरअनारक्षित बीजेपी– होल्ड कांग्रेस संजय शुक्ला 3. जबलपुरअनारक्षितबीजेपी डॉ. जितेंद्र जामदार कांग्रेस जगत बहादुर सिंह (अन्नु) 4. ग्वालियरसामान्य (महिलाबीजेपी– होल्ड कांग्रेस शोभा सिकरवार 5. उज्जैनअनुसूचित जाति बीजेपी– मुकेश टटवाल  कांग्रेस महेश परमार 6. सागरसामान्य (महिला)बीजेपी– संगीता तिवारी कांग्रेस निधि जैन 7. मुरैनाअनुसूचित जाति (महिला)बीजेपी मीना जाटव कांग्रेसशारदा सोलंकी 8. छिंदवाड़ाअनुसूचित जनजाति बीजेपी– अनंत धुर्वे कांग्रेस– विक्रम अहाके 9. सतनाओबीसी बीजेपी– योगेश ताम्रकार  कांग्रेस– सिद्धार्थ कुशवाह 10. रतलामओबीसी बीजेपी– होल्ड कांग्रेस होल्ड 11. खंडवाओबीसी (महिला)बीजेपी अमृता यादव कांग्रेस– आशा मिश्रा 12. बुरहानपुरसामान्य (महिला)बीजेपी माधुरी पटेल कांग्रेस शहनाज अंसारी 13. देवाससामान्य (महिला)बीजेपी गीता अग्रवाल कांग्रेस– विनोदनी रमेश व्यास   14. कटनीसामान्य (महिला)बीजेपी ज्योति दीक्षित कांग्रेस श्रेहा खंडेलवाल 15. रीवा– अनारक्षितबीजेपी प्रबोध व्यास कांग्रेस– अजय मिश्रा बाबा   16. सिंगरौलीअनारक्षितबीजेपी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा कांग्रेस– अरविंद सिंह चंदेल

इंदौर,ग्वालियर में पेंच बीजेपी इन मशक्कत के बाद भी इंदौर,ग्वालियर और रतलाम में अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। डॉ. निशांत खरे की इंदौर से महापौर उम्मीदवारी के लिए सांसद शंकर लालवानी ने जोर लगाया, लेकिन पार्टी के कई नेता अभी भी डॉ. खरे के नाम पर सहमत नहीं हैं। दौड़ में पुष्यमित्र भार्गव के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सचिन शर्मा का नाम भी जुड़ा है। मधु वर्मा के पिछड़े वर्ग से होने पर भी पार्टी के अंदर सवाल उठ रहे हैं। वहीं ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच उम्मीदवार को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।

11 जून से शुरू हुआ नॉमिनेशन

नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में 13 जून को शाम 6 बजे तक मेयर पद के लिए एक और पार्षद पद के लिए 212 नॉमिनेशन (नाम निर्देशन पत्र) प्राप्त हुए हैं। नॉमिनेशन भरने का काम 11 जून से शुरू हुआ है। नाम निर्देशन पत्र लेने की अंतिम तारीख 18 जून दोपहर 3 बजे तक है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून दोपहर 3 बजे तक है। इसी दिन कैंडिडेट्स को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे।

दो चरणों में होगा मतदान

फर्स्ट फेज की वोटिंग 6 जुलाई और दूसरे फेज की वोटिंग 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद हैं।

Leave a comment