केंद्रीय मंत्री तोमर के बंगले पर दावेदारों की भीड़, Gwalior महापौर पद के प्रत्याशी पर फंसा पेंच

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर आज कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद है।    

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी अभी तक Gwalior महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर दावेदारों और कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ा दी है। उधर पार्षद पद के प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल नहीं होने से नेता परेशान हैं , वे हर उस नेता से मिल रहे हैं जहाँ से उन्हें उम्मीद दिखाई दे रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर आज कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद है। मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर सहित अन्य वरिष्ठ नेता ग्वालियर में बैठे लेकिन इसके बावजूद ना महापौर पद के नाम पर आम सहमति बन पाई और ना ही कोई पार्षद पद के प्रत्याशी की घोषणा की गई। केंद्रीय मंत्री तोमर, केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित प्रदेश के कई मंत्रियों ने मीडिया के सवाल पर कहा कि आज रात यानि मंगलवार रात अथवा बुधवार सुबह तक महापौर पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  मीडिया ने कोई पेंच फंसा होने के सवाल को सभी ने टाल दिया उल्टा मीडिया से ही कहा ये सिर्फ आप कह रहे हैं।संभागीय कोर कमेटी की बैठक के बाद सिंधिया मंगलवार रात ही दिल्ली चले गए लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर रत को रुक गए।  रेसकोर्स रोड पर केंद्रीय मंत्री तोमर के सरकारी बगले पर उनकी मौजूदगी की सूचना मिलते ही टिकट के दावेदारों की भीड़ उनके आवास पर पहुँच गई।महापौर पद की दावेदार वरिष्ठ नेत्री सुमन शर्मा , खुशबु गुप्ता सहित कई पार्षद पद के दावेदार नेता केंद्रीय मंत्री तोमर से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। मन में टिकट की चाह रखने वाली नेत्रियों ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला लेगी स्वीकार होगा, हम तो यहाँ मिलने आये हैं। बताया जा रहा कि दावेदार सुबह से बंगले पर केंद्रीय मंत्री तोमर का इन्तजार कर रहे हैं लेकिन  अभी तक किसी की मुलाकात नहीं हो पाई है।

Leave a comment