Agnipath Protest : केंद्रीय मंत्री तोमर का बड़ा बयान, गुमराह करने वालों से बचें, चार साल में हीरा बनकर निकलेगा युवा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने युवाओं से अपील की कि भ्रमित करने वालों से सावधान रहें और शांति बनाये रखें।

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर। केंद्र सरकार की सेना भर्ती को लेकर आई नई योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में हंगामा हो रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने युवाओं से अपील की कि भ्रमित करने वाले और गुमराह करने वाले लोगों से बचें, उन्होंने कहा कि जब युवा Agnipath योजना में ट्रेनिंग कर चार साल बाद निकलेगा तो हीरा बनकर निकलेगा, उसके लिए रास्ते बंद नहीं हुए है बल्कि और खुले हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे , वे यहाँ भाजपा महापौर पास की प्रत्याशी सुमन शर्मा का नामांकन भरवाने आये हैं।  रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना एक दीर्घगामी योजना है अउ रमानव संसाधन को स्किल्ड बनाने की योजना है। योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में 46,000 युवा हर साल ट्रेनिंग के लिए सेना में जायेंगे जो सेना में जाना चाहेगा वो सेना में जाये जो अन्य कहीं जाना चाहे वहां जाये , रास्ते बंद नहीं हुए हैं बल्कि और खुले हैं।  तोमर ने कहा सरकार के खर्चे पर वेतन के साथ युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है ये आजादी के 75 साल बाद पहली बार हो रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि आपको इसपर गर्व होना चाहिये, चार साल बाद युवा सेना की ट्रेनिंग लेकर हीरा बनकर निकलेगा।  एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि जब भी देश में कुछ अच्छा होता है विपक्ष के लोग भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि भ्रमित करने वालों से सावधान रहें और शांति बनाये रखें।

Leave a comment