लोकमतसत्याग्रह/मुंबई। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’का ट्रेलररिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद उसमें एक ऐसा सीन देखने को मिला, जिस वजह से रणबीर कपूरऔर मेकर्सको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा। इसके अलावा इंटरनेट पर #boycottbrahmastra ट्रेंड करना शुरू कर दिया गया। जिस सीन को लेकर एक्टर को ट्रोल किया जा रहा है,उस सीन में वे जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते नजर आए है। अब इसमें ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस सीन को लेकर सफाई दी है।
रणबीर ने जूते क्यों पहने ?
अयान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने लिखा- कुछ लोग फिल्म के ट्रेलर में एक सीन की वजह से परेशान हो रहे है। वे उस सीन को लेकर आपत्ति जता रहे है, जिसमें रणबीर का किरदार जूते पहने हुए है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि रणबीर ट्रेलर में जहां गए हैं,वह मंदिर नहीं बल्कि दुर्गा पूजा का पंडाल है। मेरा परिवार इस तरह के दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन 75 सालों से करता आ रहा है, जिसका मैं बचपन से हिस्सा रहा हूं।
देवी के मंच पर जाने से पहले उतारते हैं जूते
अयान मुखर्जी ने लिखा- मेरा जो अनुभव है,उसमें हम स्टेज पर देवी के आगे जाने से पहले जूते उतारते हैं। पंडाल में प्रवेश करते ही नहीं। ब्रह्मास्त्र एक फिल्म है जो भारतीतय संस्कृति,परंपराओ और इतिहास का पूरा सम्मान करती है और उसका जश्न मनाती है।
9 सितंबर को होगी रिलीज
‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। फिल्म में रणबीर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन,मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया,नागार्जुनसमेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। ये पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे।


