अभिनेता शाहरुख खान विभिन्न कारणों से सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड के साथ क्रिकेट में भी उनकी दिलचस्पी है। एक ओर जहां वो आईपीएल में केकेआर टीम के मालिक हैं वही अब उन्होंने महिला क्रिकेट भी खरीद ली है।
लोकमतसत्याग्रह/मनोरंजन|बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान न केवल फिल्मों में बल्कि अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपनी बादशाहत दिखाते नजर आ रहे हैं, पिछले तीन दशक से फिल्मों में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख अब लगभग पिछले के दशक से क्रिकेट में भी अपनी किस्मत चमका रहे हैं और अब क्रिकेट की दुनिया में भी सुर्खियों को बटोर रहे है| क्रिकेट में आईपीएल से उन्होंने अपना खाता खोला था, जिसमें अपनी केकेआर टीम को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले शाहरूख को अब महिला क्रिकेट टीम का ऑनर भी मिलने वाला है| जिसकी खुशी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जताई है |बता देवें कि हाल ही में बॉलीवुड किंग खान मतलब शाहरूख खान, महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने हैं| इस घोषणा के बाद उनकी क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी टी-20 अप्रैल में ग्रेटर लॉस एंजिल्स में एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने के लिए आएंगे|मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में बनी इस नई महिला क्रिकेट टीम को इस साल होने वाली वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर शामिल किया गया है|वीमेन क्रिकेट टीम के ऑनर बनते ही शाहरुख खान ने अपनी इस खुशी को फैंस के साथ साझा करते हुए, अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए यह लिखा –
“अगस्त से शुरू होने वाले WCPL में महिला क्रिकेट टीम को लाइव खेलते हुए देखना चाहते हैं. ये हम सभी के लिए एक खुशी का पल है और निश्चित ही लोगों का प्यारा सेट उम्मीद है कि मैं इसे लाइव देखने के लिए वहां उपलब्ध रहूंगा.”


