जबलपुर: बेटी की हत्या के आरोपी पिता को HC ने दी जमानत, सतना के कोटर थाना इलाके का बहुचर्चित मामला

लोकमतसत्याग्रह/जबलपुर हाईकोर्ट ने सतना के कोटर थाना इलाके के बहुचर्चित हत्या के मामले में आरोपी पिता को इस बिनाह पर जमानत दे दी कि कोर्ट की ट्रायल में लंबा वक्त लगेगा, अदालत ने आरोपी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और देश छोड़कर ना जाने का शपथ पत्र लेते हुए जमानत दी है। जस्टिस एस ए धर्माधिकारी की बेंच ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए जमानत को मंजूर किया है। 

बेटी के प्रेमी के बयान पर हुआ था खुलासा

दरअसल सतना के इस बहुचर्चित मामले में खुद आरोपी पिता ने अक्टूबर 2019 में पुलिस में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और साल भर बाद बरामद हुए कंकाल के रूप में मिले युवती के शव की शिनाख्त भी की थी। बाद में युवती के प्रेमी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता गोपी साकेत को आरोपी बनाकर अप्रैल 2022 में गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a comment