ग्वालियर : मतदान से पहले साड़ियां बांटने का वीडियो वायरल, निर्वाचन कार्यालय पहुंची शिकायत

साड़ियां बांटे जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया पर ही कार्रवाई की मांग की है।  

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर। ग्वालियर जिला पंचायत के लिए कल होने वाले मतदान से पहले एक प्रत्याशी के समर्थन में साड़ियां बांटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अन्य प्रत्याशी ने इसकी शिकायत निर्वाचन कार्यालय से की है और आरोपी प्रत्याशी को गिरफ्तार कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।साड़ियां बांटे जाने का वीडियो ग्वालियर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक के गांव सुपावली का है। वार्ड क्रमांक 1 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी अंजना शर्मा पत्नी राजेश शर्मा ने इसकी लिखित शिकायत चुनाव प्रेक्षक बीएम शर्मा से की है। शिकायती पत्र में प्रत्याशी अंजना शर्मा ने लिखा है कि इसी वार्ड से चुनाव लड़ रही प्रत्याशी वर्षा जितेंद्र गुर्जर के ससुर भीकम सिंह गुर्जर ने अन्य लोगों के साथ आज ग्राम सुपावली में साड़ियां बांटी है। ये लोग साड़ियां बांटकर मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कह रहे हैं। जो आचार संहिता का उल्लंघन है। गौरतलब है कि त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम का पहला चरण कल 25 जून को है और ग्वालियर जिला पंचायत में कल ही मतदान होना है ऐसे में मतदान से पहले प्रत्याशी के समर्थन में साड़ियां बांटा जाना आचार संहिता का उल्लंघन है और लोकतंत्र का मखौल भी। साड़ियां बांटे जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया पर ही कार्रवाई की बात कही है।

Leave a comment