विदिशा के सिरोंज में नगरीय निकाय क्षेत्र में मतदाताओं ने किया वोटिंग के बहिष्कार का फैसला

लोकमतसत्याग्रह/विदिशा। विदिशा के सिरोंज नगरीय निकाय क्षेत्र में वोटिंग के बहिष्कार का फैसला लिया है, दरअसल इलाके के वार्ड नंबर 20 दांगी मोहल्ले में रहने वाले रहवासियों का आरोप है कि दो दशक से ज्यादा समय होने के बाद भी यहां के जनप्रतिनिधि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में असफल रहे हैं, यहां पाइपलाइन और पानी की व्यवस्था नहीं है साथ ही साथ बिजली की लाइन भी इस मोहल्ले में नहीं आई है, रहवासियों का कहना है कि पूर्व मंत्री  के पास भी कई बार आवेदन दिया गया था, प्रशासन को भी कई बार आवेदन दिया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला, पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी परिषद बनने के बाद समस्या दूर करने का वादा करते हैं लेकिन अब तक उन्हें पूरा नहीं किया गया। विदिशा के सिरोंज की नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 में नाराज लोगों के इस फैसले की खबर जैसे ही फैली इसकी सूचना मिलते ही पार्षद प्रत्याशी वार्ड पहुंचे, उन्होंने लोगों को भरोसा दिलवाया कि इस बार उनके जीतने पर कोई कोताही विकास कार्य में बरती नहीं जाएगी। वार्ड में जो जो समस्याएं है उन्हे सबसे पहले दूर किया जाएगा, चाहे सड़क की समस्या हो या फिर पानी, या फिर जलप्लावन की, सभी परेशानियों का प्रमुखता से निराकरण किया जाएगा। हालांकि प्रत्याशियों के आश्वासन के बाद भी वार्ड के सदस्यों ने उन पर भरोसा नहीं जताया है।

Leave a comment