इंदौर:नुसरत भरूचा फैशन शो के लिए पहुंची इंदौर, कहा-जर्नलिज्म की स्टूडेंट रही हूं, कोई 1 बीट चुननी होता तो क्राइम बीट चुनती

लोकमतसत्याग्रह/इंदौर। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के फैशन शो के लिए 25 जून (शनिवार) को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर पहुंची। वहां पर मॉडल्स ने राज्य के चंदेरी और महेश्वरी फैब्रिक (से बने खूबसूरत आउटफिट्स रैम्प वॉक की। नुसरत शो स्टॉपर रहीं।  मॉडल्स के ये आउटफिट्स डिजाइनर श्रुति संचेती ने बनाए थे। नुसरत ने श्रुति द्ववारा बनाए गए इन आउटफिट्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने वहां पर रैम्पवॉक भी किया। 

पत्रकारों वाला फील आए इसलिए पहनती थी पापा के कुर्ते

इस इवेंट में नुसरत ने बताया कि वे जर्नलिज्म की स्टूडेंट रही है। जब वे कॉलेज जाती थी तो वे अपने  पापा के कुर्ते पहनकर जाती थी। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें जर्नलिस्ट वाला फील आ सके। आगे उन्होंने बताया कि अगर जर्नलिज्म में उन्हें कोई एक बीट लेनी पड़ती तो वे  क्राइम बीट लेती। उन्हें ये बीट बहुत पसंद है। इसके साथ उन्हें एक्टिंग का सबसे ज्यादा शौक है। 

MP के लिए है एक सॉफ्ट कॉर्नरनुसरत

नुसरत ने बताया कि वे अपने एक पोजेक्ट की शूटिंग चंदेरी में कर चुकी हूं। इसलिए उन्हें इस राज्य के लिए  सॉफ्ट कॉर्नर है। एमपी के फैब्रिक्स पूरी दुनिया में पसंद किए जाते है। इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस की छोटी सेल्फ लाइफ के बारे में नुसरत ने कहा, एक्ट्रेसेस को 60 साल की उम्र तक हीरोइन के रोल नहीं मिलते है। जबकि 60 साल के एक्टर्स हीरो बनने के रोल मिल जाते हैं। हालांकि  इसमें अब बदलाव हो रहा है। 

नुसरत की फिल्में

सोनू के टीटू की स्वीटी ,प्यार का पंचनामा 2,लव सेक्स और धोखा ,कल किसने देखा,जनहित में जारी समेत की अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी है। हालांकि उनकी लेटेस्ट फिल्म जनहित में जारी बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 

Leave a comment