कोलंबिया। कोलंबिया से एक बड़ा मामला सामने आया है,जहां बुल फाइट एरीना की छत गिर गई। इससे वहां पर मौजूद लोगों में से 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए, इसमें 30 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। ये हादसा टोलिमा राज्य के एल स्पिनल शहर में हुआ।
18 माह के बच्चे की मौत
इस दर्दनाक हादसे से 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें डेढ़ साल का बच्चा,2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। ये हादसा टोलिमा राज्य के एल स्पिनल शहर में एक बुल फाइट के दौरान हुआ है।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
कोलंबिया में हुए इस दर्दनाक हादसे में राष्ट्रपति गोस्तवो पेट्रो ने इस हादसा का एक वीडियो शेयर कर इसको बेहद दुखद बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय लकड़ी की छत गिरी,इस वक्त वहां पर लगभग 800 लोग बैठे थे। हादसे में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाए गए है। सामने आई वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे तीन मंजिल स्टेडियम का एक हिस्सा गिर जाता है। इससे वहां पर भगदड़ मच गई।


