जबलपुर:बाइक में बाप की लाश के साथ पकड़ा गया कातिल बेटा, लाश को ठिकाने लगाने ले जाते वक्त गिरफ्तार

लोकमतसत्याग्रह/जबलपुरजबलपुर के अधारताल थाने की पुलिस मंगलवार की सुबह वाहन चैकिंग के प्वाइंट पर उस वक्त हैरत में पड़ गई जब बाइक सवार के कब्जे से प्लास्टिक के बोरे में उसे लाश बरामद हुई। बाइक सवार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि कलयुगी बेटे ने ही पिता की हत्या की थी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह बोरे में लाश को बाइक से ढो रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

मां के ब्लाउज से घोंटा था पिता का गला

पूछताछ में आरोपी बेटे पनागर निवासी अमन बंशकार ने बताया कि वह शराबखोरी के आदी अपने पिता की गालीगलौज और विवाद से बेहद परेशान था। जिसके चलते उसने तार पर सूख रहे अपनी मां के ब्लाउज से नशे में धुत पिता का गला घोंट दिया। बाद में लाश को ठिकाने लगाने उसने लाश को बोरे में भरा और सुनसान जगह की तलाश में निकला था। 

बोरे में सब्जी होने की बात कहकर करता रहा गुमराह

वाहन चैकिंग प्वाइंट पर जब पुलिस ने आरोपी को रोका और बोरे की तलाशी लेनी चाही तो आरोपी पुलिस कर्मियों को बोरे में सब्जियां होने की बात कहकर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। लेकिन आरोपी के हावभाव से पुलिस कर्मियों को शक हुआ और जब बोरे को खोला गया तो उसमें से लाश निकली। पनागर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Leave a comment