ढाई करोड़ होगी विधायक निधि, स्वेच्छानुदान भी बढ़ेगा, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा

लोकमतसत्याग्रह/भोपालमप्र सरकार की आज 28 जून को कैबिनेट बैठकहै। इसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने के साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार इसमें ढाई करोड़ विधायक निधि, स्वेच्छानुदान भी बढ़ेगा, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान फंड भी 200 करोड़, बुधनी और उज्जैन में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। साथ ही तेंदुपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में वृद्धि, नेशनल फारेंसिक साइंस युनिवर्सिटीकैंपस की स्थापना के लिए भूमि आवंटनपर विचार किया जाएगा।

CM स्वेच्छानुदान फंड की सीमा 200 करोड़ की जाएगी

 सीएम स्वेच्छानुदान मद हेतु निर्धारित वार्षिक सीमा 200 करोड़ किए जाने के प्रस्ताव को भी चर्चा के बाद अनुमति दी जाएगी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79 करोड़ 20 लाख रुपए की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा विधायकों का स्वेच्छानुदान भी 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जा रहा है। विधायक निधि भी एक करोड़ 85 लाख से बढ़ाकर ढाई करोड़ किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।- प्रदेश में कृषि संबंधी गतिविधियों को तेज करने के लिए कृषि अधोसंरचना निधि शुरू करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। मुरैना में रूरल टेक्नालॉजी पार्क की स्थापना के लिए नवीन पदों के गठन और आवर्ती व्यय की मंजूरी देने तथा मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर विभिन्न पूंजीगत योजनाओं में आरईसी से प्राप्त राशि 467 करोड़ 85 लाख रुपए को पीएनबी से रिफाइनेंसिंग किए जाने हेतु शासकीय गारंटी दिए जाने की अनुमति संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

Leave a comment