ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व सहित इन 6 शेयरों में है बढ़िया रिटर्न देने का दम, ये रही स्टॉक की लिस्ट व टार्गेट

स्टॉक मार्केट न्यूज़भारतीय स्टॉक मार्केट में पिछले हफ्ते में काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली. हालांकि, इक्विटी मार्केट में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है. टेक्निकल चार्ट्स इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मौजूदा रिकवरी के दौर में ट्रेडर्स को शॉर्ट टर्म में पैसे बनाने का अच्छा मौका मिल सकता है. एक्सपर्ट्स ने अगले कुछ समय में बढ़िया रिटर्न पाने के लिए इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है…

  1. ICICI Bank: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेराइवेटिव्स एनालिस्ट सुभाष गंगाधरन के मुताबिक ICICI Bank के शेयरों में जून की शुरुआत में 757 रुपये के हाई से करेक्शन देखने को मिला है. स्टॉक ने हाल में 670 रुपये के स्तर पर सपोर्ट लिया है. इस स्टॉक को 770 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, निवेशक 680 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर रख सकते हैं.
  2. 2. Granules India: यह स्टॉक अपने हालिया ट्रेडिंग रेंज से ऊपर चला गया है. टेक्निकल इंडिकेटर्स पॉजिटीव सिग्नल दे रहे हैं क्योंकि स्टॉक ने 200 वीक के SMA से बाउंस बैक किया है. इस स्टॉक को 280 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, निवेशक 242 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर रख सकते हैं.

    3. Bajaj Finserv: मध्यम अवधि के करेक्शन के बाद इस स्टॉक ने आखिरकार 11,300 अंक के निकट सपोर्ट हासिल किया. करेक्शन के बाद यह स्टॉक 11,300 रुपये से 11,400 रुपये के बीच सपोर्ट ले रहा है. कोटक सिक्योरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (इक्विटी टेक्निकल रिसर्च) श्रीकांत चौहान के मुताबिक इस स्टॉक को 12,400 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, निवेशक 11,150 रुपये के लेवल पर स्टॉप लेवल लगाकर रख सकते हैं.
  3. 4. Shriram Transport Finance: कोटक सिक्योरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (इक्विटी टेक्निकल रिसर्च) श्रीकांत चौहान ने कहा कि पिछले हफ्ते इस स्टॉक ने 1,200 अंक के रेजिस्टेंस मार्क को क्रॉस किया. बकौल चौहान, निवेशक 1,340 रुपये के टार्गेट के साथ इस स्टॉक को खरीद सकते हैं और 1,200 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रख सकते हैं.

    5. Ashok Leyland:
     कोटक सिक्योरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (इक्विटी टेक्निकल रिसर्च) श्रीकांत चौहान के मुताबिक, थोड़े समय के करेक्शन के बाद इस स्टॉक ने 200 दिन के SMA पर सपोर्ट लिया. इस स्टॉक को 150 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदा जा सकता है. वहीं, निवेशक 140 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर रख सकते हैं.

    6. ONGC: पिछले साल अगस्त के बाद से इस स्टॉक में काफी अधिक उछाल देखने को मिला था. महज 8-9 हफ्ते में यह 170 रुपये के पार चला गया था. हालांकि, बाद में इसमें काफी अधिक करेक्शन देखने को मिला. अब यह स्टॉक अपने सपोर्ट लेवल पर पहुंच गया है. Angel One के चीफ एनालिस्ट-टेक्निकल एंड डेराइवेटिव सुमित चव्हाण के मुताबिक इंवेस्टर्स 152 रुपये के टार्गेट के साथ इस स्टॉक को खरीद सकते हैं. इस स्टॉक के लिए 139 रुपये के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाकर रखा जा सकता है.

Leave a comment