अंबानी की तीसरी पीढ़ी ने संभाली कारोबार की कमान, रिटेल बिजनेस की चेयरमैन होंगी ईशा

लोकमतसत्याग्रह/मुंबई  रिलायंस रिटेल में जल्द ही कुछ अहम बदलाव होंगे। खबरें है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशारिटेल बिजनेस की चेयरमैन होंगी। दो दिन पहले मुकेश अंबानी ने जियो कम्यूनिकेश से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब जियो की जिम्मेदारी मुकेश के बेटे आकाश अंबानी को दी गई है। 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग ये फैसला लिया गया था। इन नियुक्तियों से ये स्पष्ट हो रहा है कि मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य को अगली पीढ़ी को देने के मूड में है। 

इस दिन होगी ईशा के चेयरमैन होने की घोषणा

सूत्रों के मुताबिक ईशा के रिटेल बिजनेस का चेयरमैन होने का ऐलान 29 जून (बुधवार) को किया जा सकता है। अभी ईशा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। 2015 में ईशा  अपने फैमिली बिजनेस का हिस्सा बनी थी। 

इस साल हुई थी शादी

2018 दिसंबर में ईशा, कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।  

इंडिया में इतने करोड़ का रिटेल मार्केट

रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनियां है। मुकेश  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इंडिया का रिटेल मार्केट करीब 900 अरब डॉलर यानी  70 लाख करोड़ रुपए का है। 

आकाश बने जियो कम्यूनिकेश के सीईओ

मुकेश अंबानी ने जियो कम्यूनिकेश से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जियो की जिम्मेदारी बेटे आकाश अंबानी को दी गई है। 27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग ये फैसला लिया गया था। इसके बाद आकाश को  जियो कम्यूनिकेश का चेयरमैन नियुक्त किया था। बता दें इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे। 

Leave a comment