लोकमतसत्याग्रह/मुंबई। आज का जमाना इंस्टेंटका है। न किसी के पास टाइम है और न कोई वेट करना चाहता है। सभी को सब कुछ तत्काल चाहिए, वह भी चुटकियों में। ऐसे में टाइम बाउंड सर्विस देना भी किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है और कस्टमर को टाइम पर डिलीवरी देने के लिए कंपनियोंव उनके स्टॉफ को कैसे-कैसे चैलेंज का सामना करना पड़ता है, इसका अंदाज मुंबईके एक डिलीवरी बॉय(delivery boy) के इस वीडियो से समझा जा सकता है। हालांकि लोगों को डिलीवरी बॉय का यह अंदाज पसंद आ रहा है और वह एजेंट देश-दुनिया भी तारीफ भी पा रहा है। आप भी जानिए आखिर इस लड़के ने ऐसा क्या कर दिया कि सब उसको ढूंढ कर रहे हैं। जब ऑनलाइन फूड ऑडरकरते हैं तो वो चाहते है कि उनका फूड जल्दी उन तक पहुंचे। टाइम से पहले डिलीवरी होने पर कस्टमर भी खुश हो जाता है और कंपनियों का कारोबार भी अच्छा चलने लगता है। हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Swiggy के एक एजेंट का वीडियो सोशल मीडियापर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें डिलीवरी बॉय किसी साइकल या फिर बाइक से कस्टमर तक फूड नहीं पहुंचा रहा है। बल्कि वे एक अलग तरीके से कस्टमर तक फूड पहुंचा रहा है। लोग डिलीवरी बॉय के इस अंदाज की तारीफ कर रहे है।
ऐसे पहुंचाया कस्टमर तक फूड
सोशल मीडिया पर डिलीवर बॉय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डिलीवरी बॉय भारी बारिश के बीच घोड़े पर सवार होकर अपने कस्टमर के लिए फूड ले जाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा करके डिलीवरी बॉय का उसके काम के प्रति प्यार व समर्पण भी दिखाई दे रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है।
ये वीडियो चर्चा में
स्विगी डिलीवरी बॉय का ये वीडियो इस वक्त हर कही चर्चा में है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए डिलीवरी बॉय घोड़े में सवार होकर अपने कस्टमर तक फूड पहुंचाया था। बता दें ये पहला मामला नहीं है जब किसी डिलीवरी बॉय ने कुछ अलग किया हो। इससे पहले भी कई डिलीवरी बॉय ऐसे एक्सपेरिमेंट कर लोगों को खुश कर चुके है।


