लोकमतसत्याग्रह/मुंबई।बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणीकी हाल ही में फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। सोशल मीडिया पर कियारा की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। लोग उनसे मिलने के लिए बेताव रहते है। हाल ही में एक इंटरव्यूमें कियारा एक क्रेजी फैन के बारे में बताया। इसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा।
फैन ने की सारी हदें पार
कियारा ने बताया कि वे अपने अपार्टमेंट की सबसे टॉप फ्लोर पर रहती हैं। ऐसे में एक फैन ने लिफ्ट का इस्तेमाल करने के बजाय बिल्डिंग(stairs in the building) की सभी सीढ़ियों चढ़कर एक्ट्रेस तक पहुंचा। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि वे समझ सकें कि वो मेरा कितना बड़ा फैन है। फैन की इस हरकत ने कियारा को डरा दिया था। उन्हें ये फैन का पागलपन लग रहा था।
फैन की इस हरकत ने कियारा को डराया
कियारा ने बताया कि जैसे ही फैन उनके पास आया तो वो पूरा पसीने से भरा था। उन्होंने फैन से पूछा- वो ठीक तो है। पानी तो नहीं चाहिए? फैन ने कहा कि मैं सीढ़ियां चढ़कर आपके पास आया हूं। किराया ने कहा कि लिफ्ट होने के बाद भी तुम सीढ़ियो से क्यों आए। इसके जबाव में फैन ने बताया कि वे उन्हें ये बताना चाहता था कि आप मेरे लिए कितनी खास हैं।
कियारा आडवाणी का वर्क फ्रंट
हाल ही में कियारा की फिल्म ‘जुगजुग जियो’और ‘भूल भुलैया 2’रिलीज हुई है। इसके बाद वे फिल्म ‘गोविंदा नाम तेरा’ में वजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर दिखाई देंगे। इसके अलावा वे राम चरण की तेलुगु फिल्म ‘आरसी 15’ में भी नजर आएंगी।


