कोलकाता: कोलकाता में शादी के बंधन में बंधे समलैंगिक, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है ये रिश्ता

लोकमतसत्याग्रह/कोलकाताहाल ही में कोलकाताकी एक शादीहर जगह चर्चा में है। ये कोलकाता में हुई एक गे वेडिंग है। दरअसल यहां के फैशन डिजाइनर अभिषेक रे ने अपने पार्टनर डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट चैतन्य शर्मासे बड़ी धूमधाम से शादी की। शादी कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में हुई। इस शादी में पंडित ने मंत्रोच्चार किया। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके अलावा दोनों ने पवित्र अग्नि के सामने सात फेरे भी लिए। इस गे कपल ने पूरी विधि-विधान के साथ परिवार और रिश्तेदारों के सामने शादी की। इनकी शादी की फोटो-वीडियो इंटरनेट पर छा गई है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

इंटरनेट पर वायरल फोटोवीडियो

अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। दोनों की फोटो जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में हल्दी सेरिमनीहोते वजर आ रही है। ये कपल एक-दूसरे को हल्दी लगा रहा है। इसके बाद यह कपल एक दूसरे को किस करता भी नजर आ रहा है। बाद में वरमाला की रस्म हुई। फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा- प्यार प्यार होता है।

लंबे समय से कर रहे थे एकदूसरे को डेट

सूत्रों के मुताबिक अभिषेक और चैतन्य लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला लिया। बता दें इस कपल की शादी दोनों परिवार की सहमति से हो रही है। 

जानें कौन है ये कपल

अभिषेक रे एक फैशन डिजाइनर हैं। जबकि चैतन्य शर्मा गुरुग्राम में एक डिजिटल मार्केटर में काम करते हैं। शादी में अभिषेक ने बंगाली लिबास पहना था। जबकि चैतन्य ने  ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। 

Leave a comment