नरसिंगपुर:महिला ने लगाई पुल से छलांग, प्रधान आरक्षक ने रैलिंग से लटककर थाम लिया हाथ, बहादुरी को लाखों सलाम

लोकमतसत्याग्रह/नरसिंगपुर नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में नर्मदा नदी पर बने पुल पर एक महिला ने आत्महत्या की नाकाम कोशिश की। महिला ने जैसे ही पुल से छलांग लगाई लेकिन महिला की किस्मत कहें या फिर भगवान की इच्छा पुल पर नर्मदा दर्शन के लिए एक पुलिस कर्मी रुका हुआ था। उसने जैसे ही महिला के इरादों को भांपा तुरंत महिला को नदी में गिरते वक्त पकड़ लिया। इस बीच पुलिस कर्मी के साथ मौजूद साथी पुलिस कर्मी भी मौके पर आ पहुंचे और महिला को पुल पर वापस खींच लिया गया। करेली थाना के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा उनके साथी आरक्षक शोभित मिश्रा और पायलट पुनीत की इस बहादुरी की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। 

महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं

महिला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंगला पांडे की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके चलते वे उसकी झाड़फूंक कराने के लिए उसे बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे कि अचानक पुल पर उसे दौरे पड़ने लगे और वह बाइक से कूदकर रैलिंग के पास पहुंच गई। वे कुछ समझ पाते इससे पहले उनकी बेटी ने रैलिंग फांदकर नदी में छलांग लगा दी। वो तो गनीमत थी कि इस दौरान पुलिस के बहादुर जवान पास में ही मौजूद थे। जिससे उनकी बेटी अब तक जिंदा है।

Leave a comment