अब ट्विटर को नहीं खरीदेंगे एलन मस्क, कंपनी करेगी मस्क पर मुकदमा

ट्विटर और एलन मस्क के बीच 44 बिलियन डॉलर पर डील हुई थी

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ट्विटर को नहीं खरीदेंगे। उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि ट्विटर से फेक अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई थी और कंपनी यह जानकारी नहीं उपलब्ध करा सकी। वहीं इस बीच ट्विटर ने एलन मस्क पर मुकदमा करने की तैयारी में है।ट्विटर और एलन मस्क के बीच 44 बिलियन डॉलर पर डील हुई थी। टेक वर्ल्ड में इस डील की काफी चर्चा चल रही थी। एलन मस्क ने ट्विटर में एडिट के ऑप्शन को लेकर सुझाव भी मांग लिए थे, लेकिन बाद में ट्विटर के साथ उनकी डील डगमगाने लगी। अब मस्क ने घोषणा कर दी है कि वह ट्विटर को नहीं खरीदेंगे। उनका कहना है कि ट्विटर ने समझौते के कई बिंदुओं को तोड़ा है। मस्क के सामने गलत जानकारी दी गई।

वहीं, इसके बाद टि्वटर की तरफ से कहा गया कि वह यह डील फाइनल कराकर रहेगी। इसके लिए कोर्ट भी जाने की तैयारी है।

Leave a comment