लोकमतसत्याग्रह/सीहोर।मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 9 साल पहले अपनी पत्नी और एक साल की बच्ची को घर में छोड़कर भागा व्यक्ति एक मंदिर में पूजा करते हुए मिला।
पत्नी–बेटी को छोड़कर घर से भागा था पति
2012 में सुनीता दीक्षित (परिवर्तित नाम) और रोशन दीक्षितकी बड़ी ही धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के 1 साल बाद इसके घर में एक बेटी ने जन्म लिया। बेटी के जन्म के बाद उन्होंने उसका भी पहला जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया। एक दिन अचानक रोशन अपनी पत्नी सुनीता और एक साल की बेटी को छोड़ कर घर से कहीं चला गया। सुनीता,रोशन को लगभग 9 साल तक ढूंढ़ती रही, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला सका।
शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था पति
13 जुलाई(बुधवार) को सुनीता अपने पिता के साथ सीहोर के कुबेरेश्वर मंदिर पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा सुनने के लिए आई थी। इसी बीच कहीं पर उसने अपने पति रोशन दीक्षित का फोटो किसी पोस्टर में देखा। पोस्टर देखकर सुनीता ने अपने पति को पहचान लिया। उसे पता चला कि उसका पति रोशन, सीहोर के एक शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा है।
अब पति से चाहती है तलाक
इसके बाद सुनीता ने अपने पति के मिलने की खबर सीहोर कोतवाली थाने में दी। सुनीता अब अपने पति रोशन से तलाकचाहती है। हालांकि इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि हमारे पास अभी लिखित में कोई आवेदन नहीं आया है इस वजह से उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है।


