पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले युवक के खिलाफ अलग से दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है वहीं बच्ची के न्यायालय में बयान दर्ज करा कर उसके भाई को सुपुर्द कर दिया गया है।
लोकमतसत्याग्रह/डबरा।ग्वालियर जिले के भितरवार ब्लॉक में एक नाबालिग की शादी का मामला सामने आया है। बच्ची की शादी उसकी मां और सौतेले पिता और एक अन्य ने कराई है। मासूम बहन की शादी से नाराज बच्ची के भाई ने पुलिस में इसकी शिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिए और चरों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।ग्वालियर जिले के भितरवार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चीनौर थाना क्षेत्र के ग्राम छीदा में रहने वाली 11 साल 4 माह की नाबालिग बच्ची की शादी उसकी मां और सौतेले पिता ने 8 जुलाई को ग्राम सिंगारपुरा में रहने वाले कमल आदिवासी से कर दी। इस बात की जानकारी जब बच्ची के भाई राजा आदिवासी को लगी तो उसने इसकी शिकायत थाने में की।ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि नाबालिग की शादी के मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी चीनौर प्रमोद शर्मा ने इसकी जांच की जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की मां, सौतेले पिता सहित शादी करने वाले युवक व उसके बहनोई के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग से शादी करने वाले युवक के खिलाफ अलग से दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है वहीं बच्ची के न्यायालय में बयान दर्ज करा कर उसके भाई को सुपुर्द कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि भदैया नवमी के दिन 8 जुलाई को नाबालिग की जबरन शादी कराई गई और 9 को उसे विदा कर ससुराल भेज दिया। मासूम बहन की शादी से नाराज भाई राजा पुलिस पहुंच गया और पुलिस ने भी गंभीरता दिखाते हुए नाबालिग की मां शांताबाई, सौतेले पिता बलराम, पति कमल और उसके बहनोई सतीश आदिवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।


