आरोपी पंजाब और आगरा की जेलों में सजा भुगत चुका है।
लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर।अपनी ही पोती के साथ रेप कर उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाला पिशाच दादा को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया। ग्वालियर पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पूछताछ में आरोपी शातिर बदमाश निकला है। आरोपी पंजाब और आगरा की जेलों में सजा भुगत चुका है।ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में 26 जून को रिश्तों को एक ऐसी घटना हुई जिसने ना सिर्फ रिश्तों को कलंकित किया बल्कि रिश्तों पर भरोसा करने पर भी संदेह पैदा कर दिया। एक 9 साल की मासूम को उसके पिता का सगा मामा यानि रिश्ते में दादा बहला फुसलाकर ले गया। बच्ची को परिजनों ने तलाश किया, नहीं मिलने पर 27 जून को पुलिस में शिकायत की।मासूम के गायब होने की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तलाश शुरू की, एक दिन बाद 28 जून को घर से कुछ दूर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों के बीच बच्ची का अर्धनग्न रक्तरंजित शव पुलिस ने बरामद किया। बच्ची की हालत और पीएम रिपोर्ट ने पुलिस और बच्ची के परिजनों के होश उड़ा दिए। बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी हुआ था।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो बच्ची का दादा कल्ला राठौर उसे ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, फिर 10 हजार का इनाम घोषित किया जिसे बढ़ाकर 25 हजार किया गया। पुलिस पार्टियां दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश भेजी गई इसके साथ-साथ ग्वालियर जिले की सरहद से लगने वाले जिलों में आरोपी के छिपने के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई।एडीजीपी ग्वालियर आईजी डी श्रीनिवास वर्मा के निर्देश पर एसएसपी अमित सांघी ने एडिशनल एसपी मध्य अभिनव चौकसे, एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को पुलिस थानों को फ़ोर्स और क्राइम ब्रांच थाने के फ़ोर्स के साथ सरगर्मी से तलाश के निर्देश दिए।पंजाब गई पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी कल्ला राठौर थाना खमानो जिला फहेतगढ़ साहिब में दर्ज 2009 में एनडीपीएस के प्रकरण में नाभा जेल में 7 साल की सजा काट चुका है और इससे पूर्व 2001 में पटियाला जेल में एनडीपीएस के मामले में साढ़े तीन साल बंद रह चुका है। एनडीपीएस के ही एक अन्य मामले में आरोपी आगरा की जेल में भी 2 साल की सजा भुगत चुका है।आरोपी कल्ला राठौर की गिरफ़्तारी के प्रयास में लगी पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस को उसके ग्वालियर में आने की सूचना मिली। सूचना के बाद हजीरा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


