लोकमतसत्याग्रह/मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर में जल्द ही एक नन्हा सा मेहमान आने वाला हैं। इन दिनों रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा'(Shamshera) के प्रमोशन में काफी व्यस्त है। उन्होंने वहां पर पिता बनने के बारे में बात की। इस बीच रणबीर ने एक ऐसी बात तह डाली जिससे सबको लग रहा है कि रणबीर और आलिया ट्विन्स बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले है। एक्टर ने खुलासा करते हुए कहा- मेरे जुड़वां बच्चे होने वाले हैं।
फैंस ने दी रणबीर को मुबारकबाद
दरअसल एक इंटरव्यू में एक्टर को दो सच और एक झूठ का खेल खेलने को कहा गया। थोड़ी देर सोचने के बाद एक्टर ने कहा-मेरे जुड़वां बच्चे हैं, मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं, मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं। रणबीर से ये सब सुनने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि रणबीर और आलिया के घर में जुड़वां बच्चें जन्म लेंगे। इसके बाद फैंस उन्हें मुबारकबाद देने लगे और जमकर कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा-खेल-खेल में सच बता दिया। दूसरे यूजर ने लिखा-वाओ ये तो कमाल हो गया। वहीं अन्य यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे है।
इस दिन हुई थी शादी
आलिया और रणबीर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’में पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे। अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। 27 जून सुबह सोशल मीडिया के जरिए इस कपल ने फैंस को गुड न्यूज दी की वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया। फोटो में आलिया अल्ट्रासाउंड करवाती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारा बच्चा,जल्द ही आ रहा है। आलिया के प्रेग्नेंट होने की खबरें कुछ ही मिनटों में देशभर में फैल गई। इस कपल की पहली मुलाकात 2017 में हुई थी।
इस दिन देखें फिल्म
शमशेरा 22 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर के अलावा वाणी कपूर,संजय दत्त समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। ये फिल्म यशराज मूवीज के बैनर तले बनी है। शमशेरा हिंदी के साथ ही तमिलऔर तेलुगूभाषाओं में भी रिलीज होगी। मूवी को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।
जानें फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी काजा नाम के काल्पनिक शहर पर बेस्ड है। इसमें आजादी से पहले की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रणबीर एक डकैत के रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त निगेटिव रोल दरोगा शुद्ध सिंहके किरदार में नजर आएंगे। जबकि वाणी कपूर नाचने वाली का किरदार निभा रही हैं।


